• +91-975 6604 477
  • support@pahchan.in
Please Login OR Sign Up

About Us

About Us

सम्मानीय अग्रज व अनुज बन्धु व मातृशक्ति www.pahchan.in का निर्माण दो मकसद से कराया गया है -

1.- विश्व स्तर पर आपकी पहचान बनाना

2.- नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करना

विस्तृत परिभाषा निम्न प्रकार है -

1.- विश्व स्तर पर आपकी पहचान बनाना - मानव की मुख्य रूप से तीन आवश्यकताएँ होती हैं रोटी, कपड़ा और मकान। जब इन तीन आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाती है तो फिर मानव अन्य भौतिक सुविधाऐं प्राप्त करने की कोशिश करता है। भौतिक सुविधाऐं प्राप्त करने के साथ-साथ हर मानव की यह भी इच्छा होती है की उसकी अपनी एक पहचान हो, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सम्मान दे। सम्पूर्ण संसार की जनसँख्या लगभग 7.65 अरब है, जिसमे से भारत की ही जनसँख्या लगभग 1.36 अरब है। ज्यादातर लोग एक दायरे के अंदर ही अपना कीमती समय व्यतीत करते हुए जीवन यापन करते रहते है। बहुत कम ही लोग ऐसे है, जो अपनी उच्च स्तरीय पहचान बना पाते है व्यक्ति की पहचान उच्च स्तर पर आसीन होने के उपरांत ही होती है। हमारा एक सूक्ष्म प्रयास है कि उस हर व्यक्ति की अपनी एक पहचान हो, जिसके कारण उसने जन्म लेने के उपरांत कर्मशील होकर निम्न स्तर से मध्यम स्तर तथा मध्यम स्तर से उच्च स्तर को प्राप्त किया है। इसके लिए आपको अपना वास्तविक जीवन परिचय www.pahchan.in पर अपलोड करना होगा।

2.- नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करना - मध्यम व निम्न स्तर पर जीवन यापन करने वाले बच्चों की स्थिती दयनीय है, वे सोच नहीं पाते कि भविष्य में आगे बढ़ने हेतु किससे प्रेरणा ले। यधपि आज सम्पूर्ण समाज में शिक्षा में युद्धस्तर पर सुधार हुआ है। इसके साथ ही नई पीढ़ी के बच्चों में एक असमंजस की स्थिती बनी हुई है कि हम बड़े होकर क्या कार्य करेंगे। अधिकतर मध्यम व निम्न स्तर पर जीवन यापन करने वाले बच्चों में यह असमंजस बना रहता है कि अच्छी शिक्षा, अच्छी नौकरी, अच्छा व्यवसाय सिर्फ ऊच्च स्तर के बच्चों के लिए ही है, जबकि वास्तविकता में ऐसा नहीं है। अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार सभी को है। शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त नौकरी पाने व अच्छा व्यवसाय करने का अधिकार भी सभी को है केवल आवश्यकता है मात्र उनके प्रेरणा स्रोत बनने की। www.pahchan.in के माध्यम से आप उनके प्रेरणा स्रोत बनकर उनका जीवन उज्जवल कर सकते है।